
बिहार पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त अभियान में सहरसा में मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया
बिहार पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त अभियान में सहरसा में मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया
बिहार के सहरसा में एसटीएफ के विशेष टीम सहरसा पुलिस की संयुक्त अभियान में सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया जिसमें 4 हथियार तस्कर को अवैध अग्ने शास्त्र एवं हथियार बनाने का उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया मुंगेर जिला के मुफ़्सील थाना क्षेत्र के बाखरपुर ग्राम के मोहम्मद अजीज के पुत्र मोहम्मद शकील, मोहम्मद इमाम के पुत्र मोहम्मद मनोवर, मुंगेर जिला के मुफ़्सील थाना के मिर्जापुर ग्राम के स्वर्गीय मोहम्मद मोइन के पुत्र शम्स तबरेज तथा सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 13 भठा टोला के मोहम्मद अजीमुद्दीन के पुत्र महबूब आलम को गिरफ्तार किया गया साथ ही देसी पिस्टल 7.65 एमएम 06
देसी पिस्टल सेट 3
मैगजीन 13
जिंदा गोली 7.65 एमएम 03
बैरल 02
बेस् मशीन 02
ड्रिल मशीन 01
ग्राइंडर मशीन01 एवं काफी मात्रा में हथियार बनाने के छोटे-छोटे कलपुर्जे भी बरामद किए