
पुलिस ने हार जीत की बाजी लगाते 3 जुआरी पकड़े, एक फरार
पुलिस ने हार जीत की बाजी लगाते 3 जुआरी पकड़े, एक फरार
झांसी से
कपिल कुमार की रिपोर्ट पी न्यूज़
पूँछ थाना अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप की निगरानी के तहत कस्बा व आसपास के अपराधियों में खौफ बना रहता है क्योंकि थाना प्रभारी में पुलिस फोर्स के हमेशा चाक-चौबंद रहते हैं इसी के तहत आज कस्बे में स्थित सरवर के बाग में जुआ खेलने की खबर पाते 3 जुआरियों को रंगे हाथ पुलिस ने दबोच लिया जबकि एक मौके से फरार हो गया। उपनिरीक्षक सत्य देव पाठक मय पुलिस फोर्स के पहुंचे, जहां से रोहित पुत्र भागीरथ उम्र 20 बर्ष, रंजीत पुत्र मुन्ना खान उम्र 25 बर्ष, राजू पुत्र रजाक उम्र 27 बर्ष निवासी पूंछ को जुए के फड़ से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि जावेद पुत्र बब्बू खान मौके से भागने में सफल रहा। इस धरपकड़ से जुआरियों में दहशत व्याप्त है। थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह का स्पष्ट कथन है कि कस्बे व कस्बे के आसपास थाना क्षेत्र के अंतर्गत यदि कोई गलत गतिविधियों में पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।