
शुम्भा ड्योढ़ी में एक वर्ष पूर्व रिश्ते को कलंकित कर मौसेरी बहन से शादी रचाने वाले पति ने पत्नी को हत्या कर दिया
शुम्भा ड्योढ़ी में एक वर्ष पूर्व रिश्ते को कलंकित कर मौसेरी बहन से शादी रचाने वाले पति ने पत्नी को हत्या कर दिया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के बंगरहट्टा पंचायत स्थित शुम्भा ड्योढ़ी में पति ने अपने ही पत्नी को गला में फंदा लगाकर हत्या कर दिया है। मृतक की पहचान शुम्भा ड्योढ़ी के विजय मल्लिक के पत्नी पूजा देवी के रूप मे की गई है।मृतक के मायके दरभंगा जिले अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के मिर्जा पुर ग्राम था ।मृतक के भाई शम्भू मल्लिक ने बताया कि लड़का के मम्मी मेरे रिश्ते में मौसी लगती थी तथा लड़का विजय ने मेरी बहन से प्रेम प्रसंग में एक वर्ष पूर्व ही शादी रचा लिया था। जबकि लड़का को भी लड़की रिश्ते में मौसेरी बहन ही लगती थी घटना से पहले मेरे बहन के साथ काफी बेरहमी से मारपीट भी किया था तथा मारपीट करने से मन नही भरा तो गले मे फंदा लगाकर हत्या कर दिया है।इधर हत्या की घटना सुनते ही सिंघिया के थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है उन्होंने घटना के बारे में बताये की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के मामला खुलासा होगा फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।वही पूजा के पति घर छोड़कर फरार है।