
प्राथमिक विद्यालय नेवरी के एचएम के आकस्मिक निधन होने पर शोक की लहर
प्राथमिक विद्यालय नेवरी के एचएम के आकस्मिक निधन होने पर शोक की लहर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नेवरी के प्रधानाध्यापक रंजन रजक को 51वर्ष के आयु में आज आकस्मिक निधन हो गया है बताया गया कि वे तीन चार दिनों से बीमार थे आज इलाज के दरमियान दम तोड़ दिया उनका आकस्मिक निधन होने पर सिंघिया बीईओ शत्रुधन प्रसाद ,शिक्षक नेता कृष्ण कुमार सिंह राजेश कुमार राजू कृष्ण कांत झा , मनोज सिंह डॉ ज्योतिष प्रसाद सिंह ,के अलावे अन्य कई शिक्षिकों ने शोक व्यक्त किया है