
शेखपुरा में पत्रकार को अपहरण करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
शेखपुरा में पत्रकार को अपहरण करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के मगही न्यूज़ के पत्रकार निशिकांत कुमार के अपहरण करने के मामले में 3लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है व भी महज30मिनट के अंदर ही।घटना के बारे में बताया गया कि नगर परिषद कार्यालय बरबीघा में न्यूज़ कोभरेज करने के लिये गया था कि कुछ लोगो ने उसे मारपीट कर गाड़ी में बैठाकर चल दिया तो इस घटना की सूचना पुलिस को दिये जाने पर पुलिस ने जब पीछा किया तो पुलिस के डर से पत्रकार को छोड़कर फरार हुए तो पुलिस ने अपहरण करने के मामले में शेरपर ग्राम के सोनू कुमार,निर्भय कुमार उर्फ रिचु तथा भडार्थी ग्राम के हिमकर शर्मा को गिरफ्तार किया और एक चार चक्का गाड़ी को भी जप्त कर लिया है।अपहरण की घटना प्रकाश में आई कि नगर परिषद में नगर उप सभापति निधि कुमारी के कार्यालय से सीसीटीवी कैमरा हटाने को लेकर प्रभारी प्रधान लिपिक कुमार नागेंद्र से उप सभापति के पति और अन्य लोगो से झड़प हो गई उसी का खबर कोभरेज करने मगही न्यूज़ के पत्रकार निशिकांत पहुचे थे।इस घटना में अलग अलग दो केश दर्ज किया गया पहला प्रधान लिपिक द्वारा और दूसरा पत्रकार के द्वारा।