
कुंडल2में प्रधानमंत्री आवास में बिना घर बनाये दूसरे राज्य में रहने वाले को किया गया भुगतान
कुंडल2में प्रधानमंत्री आवास में बिना घर बनाये दूसरे राज्य में रहने वाले को किया गया भुगतान
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत कुंडल2पंचायत स्थित बसुआ ग्राम में स्वर्गीय ज्ञानचन्द्र मुखिया के पुत्र मकसूदन मुखिया और इसके भाई शंकर मुखिया तथा स्वर्गीय भूटो यादव के पुत्र गंगा प्रसाद यादव को बिना घर बनाये ही तीन तीन क़िस्त का भुगतान पूर्व के आवास सहायक प्रेम चन्द्र मधेसिया के द्वारा कर दिया गया था। जबकि गंगा प्रसाद यादव का घर अभी भी पुराने जमाने का ईंट खपड़ैल से बना हुआ है वही मकसूदन मुखिया औऱ शंकर मुखिया का घर भी झोपडीनुमा है वही मकसूदन मुखिया असम में पूरा परिवार के साथ रहते है तथा शंकर मुखिया पूरे परिवार के साथ पंजाब में रहा करते है।सूत्रों से जानकारी मिल रही है इन दोनों भाई के राशन का उठाव भी यहाँ पर नही हो रहा है ।आश्चर्य की बात तो यह है जब ये लोग घर बनाया ही नही तो फिर किस घर का जिओ टैग किया गया था ।इससे स्पष्ट हो रहा है कि पीएम आवास सहायक के द्वारा अवैध राशि उगाही किये जाने के कारण ही इस प्रकार अनिमितता की गई है।सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि इस प्रकार बिना घर बनाये फर्जीवाड़ा ढंग से कई लाभुकों को रुपिया भुगतान किया गया है।इस मामले में रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि भुगतान की गई अभिलेख एवं अन्य कागजात मांग किया गया है जांचोपरांत उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी बताते चले कि इस प्रकार के फर्जीवाड़ा अन्य कई पंचायतों मे भी होने की बात लोगो ने दबी हुई जुबान से बोल रहा है जो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा