
पी न्यूज़ खबर का असर कुंडल2में संचालित मनरेगा योजना का जांच डीएम के द्वारा की जायेगी
पी न्यूज़ खबर का असर कुंडल2में संचालित मनरेगा योजना का जांच डीएम के द्वारा की जायेगी
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत कुंडल2पंचायत स्थित नव निर्माण की जा रही हाई स्कूल के निकट रामपुकार पासवान के खेत से भिखो यादव के खेत तक मे मनरेगा योजना से की गई घटिया काम के सम्बंध में पी न्यूज़ पर खबर प्रकाशन किये जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई किये जाने का निर्देश समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह को दिए है अब देखना है कि कब तक डीएम अपने स्तर से उक्त कार्य योजना का जांच करवाते है।