
महाराजगंज में दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के पत्रकार पर गोली चलाने वाले अपराधी गिरफ्तार
महाराजगंज में दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के पत्रकार पर गोली चलाने वाले अपराधी गिरफ्तार
बिहार के सिवान जिले के महाराजगंज थाना पुलिस के द्वारा हिंदुस्तान के स्थानीय पत्रकार राजेश अनल पर गोलीबारी कर जख्मी करने वाले अपराधियों कंचन सिंह प्रमोद यादव अभिषेक सिंह उर्फ छोटू को अग्ने शास्त्र गोली एवं स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया जिन्होंने दरोदा महाराजगंज एवं माझागढ़ थाना जिला गोपालगंज के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।बताया गया कि कंचन सिंह के पास से एक देशी पिस्टल 3जिंदा गोली 7.65एमएम ,स्मैक 61ग्राम मोबाइल सैमसंग एक नगद3हजार ।प्रमोद के पास से एक देशी कट्टा एक जिंदा गोली .315बोर स्मैक 58ग्राम नगद12हजार।तथा अभिषेक के पास से जिंदा गोली2पीस सैमसंग मोबाइल एक पीस बरामद होने की पुष्टि सिवान एसपी ने किया है