
हसनपुर एक बार पुन: चिकित्सा के क्षेत्र में में नया आयाम गढ़ेगा :डॉ एस एन गोईत
हसनपुर एक बार पुन: चिकित्सा के क्षेत्र में में नया आयाम गढ़ेगा :डॉ एस एन गोईत
वरिष्ठ पत्रकार चन्दन कुमार सिंह
हसनपुर एक बार पुन: चिकित्सा के क्षेत्र में में नया आयाम गढ़ेगा ।हसनपुर में उच्य श्रेणी एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा की व्यवस्था हुयी हैं ।उक्त बातें दरभंगा के प्रख्यात चिकित्सक डॉ एस0एन गोइत ने व्यक्त किया ।माँ मिथलेश भवन में क्लिनिक का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए डॉ गोइत ने कहा कि चिकत्सक का धर्म एवं कर्म सेवा भाव का होता है ।सेवा भाव से किया गया उपचार सदैब सफल होता हैं । कार्य क्रम में उपथित लोगों एवं नेताओं ने चिकत्सक को धरती का ईस्वर करार दिया । डॉ संजय कुमार ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि समस्तीपुर की मिट्टी में मैं पला हूँ ।हम अपने चिकित्सकीय परामर्श के द्वारा आपका ऋण उतारने आया हूँ ।हसनपुर की आम एवं खास लोगों से यह मिथक दुर कर दूँगा हसनपुर में उचित उपचार नहीं हो रहा ।मौके पर उपस्थित प्रमुख लोगों में सिमरहा के पूर्व मुखिया अशोक यादव , कुशेस्वर स्थान के राजद अध्यक्ष शिव सागर यादव, व्यापार मण्डल अध्यक्ष रामचन्दर यादव , मिथलेश यादव ,नवीन कुमार,विनोद यादव ,हीरा यादव , जिला उपाध्यक्ष जद यू चंद्रवली सिंह , चंदन कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में लोगो के अलावे रोगी भी थे ।