
नेहरू युवा केंद्र राँची युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विषय आधारित जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
आज दिनांक 6/3/2023 को नेहरू युवा केंद्र राँची युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विषय आधारित जागरूकता कार्यशाला का आयोजन लालखटंगा पंचायत के मध्य विद्यालय के सभा कक्ष मे संपन्न की गई।
कार्यक्रम मे विभिन्न ग्राम एवं प्रखंड के 60 किशोर- किशोरी ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन पीरामल फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं गाँधी फेलो विषय विषेसज्ञ के रूप मेउपस्थित रहे, नेहरू युवा केन्द्र राँची के उपनिर्देशक सर्वेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम के सम्बन्ध मे प्रवेश कराकर कार्यक्रम की जानकारी दि, टेक्निकल सेशन की शुरुआत श्री परीक्षित मुण्डा, कार्यक्रम मैनेजर पीरामल फाउंडेशन ने शुरुआत की कार्यक्रम मे अथिति के रूप मे सीनियर टीम मैनेजर संगीता कुमारी, एवं विशाल कुमार प्रधानाध्यापक श्री भूपेंद्र चंद्र महतो, नेहरू युवा केंद्र के एपीए गौरव चुघ, गांधी फ़ेलो शिवानी, राहुल, शशांक श्रीवास्तव, सुमित्रा साहू, अमृत एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक समी हैदर, पंचायत के उप मुखिया रितेश उरॉव, हहाप पंचायत मुखिया नन्हे कच्छप उपस्थित रहे.
कार्यक्रम मे किशोर -किशोरियों ने भाग लिया