
बेहट में होली में भंग पड़ा आख़िर क्यों देखिये पी न्यूज़ पर
बेहट में होली में भंग पड़ा आख़िर क्यों देखिये पी न्यूज़ पर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत स्थित बेहट ग्राम में आज होली के दिन भंग पड़ गया ।इस बात को लेकर किसी को यह ऊमीद नही था कि होली के दिन ही बिजली का कहर उसके घर आकर मौत की सय्या बनकर होली जैसी खुसी के पर्व गम में बदल जायेगा।जी हां ऐसा दुखत घटना बेहट ग्राम के शम्भू यादव के घर घटा है।जानकारी मिल रही है बेहट ग्राम के स्वर्गीय राम किसुन यादव के 38वर्षीय पुत्र शम्भू यादव जो बीती रात्री में खाना खाकर बेड पर सोने गया तो बिजली करेंट लग जाने से उसकी मौत हो गया ।इनके मृत्यु होने पर बेचारी पत्नी भी अपनी पति की मौत होने पर बेहोस होकर गम में डूबी हुई है।चूंकि मृतक को दो पुत्री और एक पुत्र है जिसका भरण पोषण हार अब कौन होंगे।मौत की सय्या ने काफी कष्ट में डाल दिया है।वही मृतक के रिश्तेदार जितेंद्र यादव ने इस घटना में हत्या कर देने की बात बताकर पोस्टमार्टम करवाने की गुहार लगाया तब सिंघिया के प्रभारी पुलिस पदाधिकारी विशाल सिंह ने लाश को पोस्टमार्टम करवाने के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया जबकि सूत्रों से जानकारी मिल रही थी कि उक्त पुलिस पदाधिकारी इस लाश को पोस्टमार्टम करवाने के पक्ष में नही थे।रिस्तेदार द्वारा दबाब दिये जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेजा गया है। अब उक्त घटना का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।