
पीडीएस के चावल घोटाले में डीलर समेत3पर केश दर्ज एक को पुलिस भेजा जेल
पीडीएस के चावल घोटाले में डीलर समेत3पर केश दर्ज एक को पुलिस भेजा जेल
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत स्थित बलहा के पीडीएस विक्रेता सोमन यादव के गोदाम से सरकारी अनाज चावल को पैकार के हाथों बिक्री के नियत से ट्रेक्टर से ले जा रहे मामले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी समस्तीपुर के निर्देश पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी अनुमंडल सहायक आपूर्ति पदाधिकारी राज कुमार झा के उपस्थिति में गठित तीन सदस्यीय टीम में हसनपुर शिवाजीनगर और विभूतिपुर के एम0ओ0 ने सरकारी चावल चोरी कर बिक्री किये जाने की पुष्टि कर दिये तथा19क्विंटल चावल गोदाम से चोरी किये जाने के आलोक में पीडीएस विक्रेता सोमन यादव उसके पुत्र विलकिलिंटन और ट्रेक्टर से ले जा रहे पैकार लक्ष्मी साहू के विरुद्ध सिंघिया थाने में केश दर्ज करवाये है वही हिरासत में लिए गए पैकार लक्ष्मी साहू को आज सिंघिया पुलिस ने जेल भेज दिया है
इस प्रकार से की गई कार्रवाई से अन्य डीलरों में भी दहसत और हड़कम्प मच गया है