
खैरपुरा में आमने सामने बाइक एक्सीडेंट में दो लोग घायल ,डीएमसीएच रेफर
खैरपुरा में आमने सामने बाइक एक्सीडेंट में दो लोग घायल ,डीएमसीएच रेफर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के खैरपुरा ग्राम स्थित बहेड़ी सिंघिया मुख्य सड़क मार्ग एसएच88पर बाइक के आमने सामने ठोकर लगने से दोनों बाइक चालक घायल हो गया जिसे कुछ राहगीरों ने जो टेम्पू सेवसिमरिया जा रहे थे उसे अपने टेम्पू पर बैठाकर सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाया जहाँ उपस्थित डॉक्टर राकेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर रहने पर दोनों घायल व्यक्ति को डीएमसीएच रेफर कर दिया ।उक्त घायल व्यक्ति में एक का पहचान सिंघिया थाना क्षेत्र के माहे ग्राम के उजागर शर्मा के पुत्र दीपक कुमार शर्मा औऱ दूसरे का पहचान दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पकाही ग्राम के स्वर्गीय सतो साफी के पुत्र संजय साफी के रूप में की गई है।बताया गया कि संजय साफी अपने पत्नी के साथ पकाही से अपने ससुराल बहेड़ी लेकर जा रहे थे कि खैरपुरा में मोरवाडा की तरफ से तेजगति से आ रहे बाइक वाले ने आमने सामने जोरदार ठोकर मार दिया था