
सिंघिया में बाइक चालको में पुलिसिया भय नही रहने से ट्रीपल लोड औऱ तेजगति रहने पर एक दर्जन से अधिक बाइक एक्सीडेंट एक दर्जन से अधिक घायल एक कि मौत
सिंघिया में बाइक चालको में पुलिसिया भय नही रहने से ट्रीपल लोड औऱ तेजगति रहने पर एक दर्जन से अधिक बाइक एक्सीडेंट एक दर्जन से अधिक घायल एक कि मौत
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में कल होली पर्व और शब्बे बरात पर्व के दरमियान लगभग एक दर्जन से अधिक बाइक एक्सीडेंट हुआ और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गया वही एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिल रही है।बाइक एक्सीडेंट में बाइक चालको में पुलिसिया भय खत्म होने के कारण हो रहा है। बताया जा रहा है सिंघिया थाने के प्रभारी पुलिस पदाधिकारी के द्वारा वाहन चेकिंग में लापरवाही बरतने के कारण बाइक को तेजगति से चलाने और ट्रीपल लोडिंग तथा सड़क सुरक्षा नियम के विरुद्ध बाइक चलाने के कारण एक्सीडेंट की घटना बढ़ गया है ।घायल व्यक्तियों की पहचान दरभंगा जिले के बिरौल ग्राम के पप्पू यादव सुपौल के मुकेश कुमार सरोज शर्मा कलना ग्राम के मुकेश कुमार समस्तीपुर जिले के सिंघिया के बबलू साहू खैरपुरा के धीरज साहू शिवजी साहू बलहा के मो0 इरफान बसौली के नसरूल नदाफ के रूप में की गई है जिसमे कलना के मुकेश कुमार सुपौल के मुकेश कुमार सरोज शर्मा खैरपुरा के धीरज साह शिवजी साह बलहा के मो0इरफान को स्थिति गंभीर रहने पर डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है वही मृतक की पहचान सिंघिया के बोरही ग्राम के लालन सिंह के पुत्र रूपक कुमार उर्फ छोटू कुमार सिंह के रूप में की गई है।इस संदर्भ में बताया गया कि रूपक बिष्णुपुर डीहा ग्राम से अपने बहन से भेंट कर घर लौट रहा था कि पैकरा में राम साहू के दुकान के सामने पश्चिम से तेजगति से जा रहे बाइक सवार ने आमने आमने ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गया।तथा ठोकर मारने वाला बाइक चालक बाइक लेकर फरार हो गया सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि कई और लोग भी ऐक्सिडेंट का शिकार हो चुका है।