
सिंघिया पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 3लोगो को भी हिरासत में लिया है
सिंघिया पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 3लोगो को भी हिरासत में लिया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के कुंडल2पंचायत से सिंघिया पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 3लोगो को भी हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है ।बताया गया कि बीती रात्री में ही पटना एक्साइज विभाग के टीम के इनपुट पर सिंघिया के कुंडल2पंचायत से एक चार चक्का वाहन से विदेशी शराब बरामद किया गया वही उक्त गाड़ी को भी जप्त कर लिया गया तथा 3लोगो को भी हिरासत में लेकर सिंघिया पुलिस गहन जांच पड़ताल में जुट गई है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है की कुल450लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया तथा निमी ग्राम के विलो मांझी के पुत्र नीतीश मांझी नागेश्वर मांझी के पुत्र पुनीत मांझी औऱ चन्द्रदेव मांझी के पुत्र कुणाल मांझी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है वही प्रभारी थाना अध्यक्ष विशाल सिंह से पूछे जाने पर वे बताये की हिरासत में ली गई सभी पर कार्रवाई की जायेगी ।