
आज पी न्यूज़ के चीफ एडिटर के बड़े पुत्र का जन्म दिवस मनाया गया है
आज पी न्यूज़ के चीफ एडिटर के बड़े पुत्र का जन्म दिवस मनाया गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत जहांगीरपुर ग्राम में आज पी न्यूज़ के चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय के बड़े पुत्र कौशल कुमार का जन्म दिन केक काटकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है मौके पर कौशल के माँ उषा किरण ,दादा सेवा निवृत्त शिक्षक फुलेश्वर पासवान भाई दुर्गेश कुमार रूपेश कुमार रितेश कुमार शिवम कुमार ऋषि कुमार नितिन कुमार बहन रेशमी भारती काजल कुमारी गुड्डी कुमारी अर्चना कुमारी प्रियंका कुमारी सपना कुमारी मोहित कुमार श्रवण कुमार दोस्तों में अभिषेक कुमार यादव जटाशंकर यादव रूपेश कुमार यादव के अलावे चाचा चाची समेत कई लोग उपस्थित थे ।तथा वे सभी लोग कौशल के लंबी आयु की कामना किये है