
27कांडों में संलिप्त कुख्यात अपराधी कन्हैया चौधरी गिरफ्तार
27कांडों में संलिप्त कुख्यात अपराधी कन्हैया चौधरी गिरफ्तार
बिहार के नवगछिया पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी मनोज चौधरी के पुत्र कन्हैया चौधरी को गिरफ्तार किया है
इस संदर्भ में बताया गया कि सोनवर्षा के ग्रामीण नवल किशोर चौधरी के पुत्र किसान बिट्टू कुमार उर्फ गोरे के साथ कन्हैया चौधरी द्वारा मारपीट रंगदारी मांगने के क्रम में उसके पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया गया उन लोगों और किसानों के साथ हथियार के बल पर मारपीट कर रंगदारी मांग किया जा रहा है प्राप्त सूचना के आलोक में थाना अध्यक्ष विहपुर के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया छापामारी दल के तुरंत बहिया दियारा पहुंचने पर गेहूं लेकर आ रहे किसानों के द्वारा बताया गया कि अपराधी कन्हैया चौधरी पटपारा बहियार अपने वासा के आसपास आने जाने वाले लोगों के साथ मारपीट कर रहा है और गोली फायर कर रहा है पुलिस बल जब नीरज चौधरी के वासा पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही कन्हैया चौधरी द्वारा पुलिस पर फायर कर दिया गया उपलब्ध एवं पदाधिकारी के सहयोग से कब्जे में लेने का प्रयास किया गया तो बल के साथ उलझ गया और गाली गलौज करने लगा काफी मशक्कत के बाद उक्त अपराधी को कब्जे में लिया गया पकड़े कन्हैया चौधरी के तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से देसी कट्टा कारतूस बरामद किया गया बरामद हथियार और गोली के संबंध में पूछने पर बताया कि वह हथियार और गोलियां अपने गिरोह के अन्य सदस्य लत्तीपुर के पप्पू यादव और शकल यादव से लिया हूं साथ ही बताएं कि मेरे पास 315 बोर राइफल है जो सकला यादव के पास है उपरोक्त घटना के संबंध में थाना में कांड दर्ज किया गया अपराधी कन्हैया चौधरी के गिरफ्तारी से किसानों में खुशी की माहौल है टीम में शामिल सभी पुलिस अधिकारी कर्मी को पुरस्कृत किया गया उसके पास से एक देसी कट्टा 25 जिंदा गोली एक खोखा कमर में बंधा हुआ एक विंडोलिया बरामद किया गया इसके विरूद्ध 27 अलग अलग संगीन धाराओं में केस दर्ज है