
सिंघिया नगर पंचायत में रास्ते के विवाद में हुई मारपीट में कई लोग घायल 2लोग डीएमसीएच रेफर
सिंघिया नगर पंचायत में रास्ते के विवाद में हुई मारपीट में कई लोग घायल 2लोग डीएमसीएच रेफर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत पंचायत स्थित सिबैया में जमकर हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गया जिसे परिजनों ने इलाज करवाने के लिये सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाया जहां डॉक्टर राकेश कुमार ने दो का स्थिति गंभीर रहने पर डीएमसीएच रेफर कर दिया है । जिसमें बताया गया कि सिबैया ग्राम के मो0 वसीम अख्तर मो0 कमरू हजा मो0 नवीजान मो0 मुज़फ्फर हुसैन मो0 हसीन के पत्नी नूरजहाँ खातून मो0 शाहनवाज मो0महबूब के अलावे अन्य कई लोग घायल हो गया है वही मो0 मुज़फ्फर हुसैन और मो0 शाहनवाज का गंभीर स्थिति रहने पर डीएमसीएच रेफर किया गया है।सूत्रों से जानकारी मिल रहा है कि मुज़फ्फर हुसैन का स्थिति बहुत नाजुक बनी हुई है।घटना के बारे में रास्ते के जमीनी विवाद बताया जा रहा है कि छोटन ने रास्ते के जमीन को अतिक्रमण कर रहा था जिसे मुज़फ्फर हुसैन के तरफ से अतिक्रमण का विरोध किया गया उसी बातों को लेकर जमकर मारपीट की घटना किया गया है