
बाइक का पीछा कर स्वर्ण व्यवसाई से बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लाखों के आभूषण लुटे
बाइक का पीछा कर स्वर्ण व्यवसाई से बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लाखों के आभूषण लुटे
समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के पिपराघाट से अपनी दुकान को बंद करके घर जा रहे एक स्वर्ण व्यवसाई को बदमाशों ने बाइक से पीछा कर लाखों के स्वर्ण आभूषण लूट लिए । सुहागन ज्वेलर्स पिपरा घाट के स्वर्ण व्यवसाई राजा साहू ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह दुकान बंद कर अपने बाइक से गांव हरदिया जा रहा था। इसी दौरान धनिया बहा के पास अपाचे बाइक से तीन की संख्या में बदमाशों ने बाइक को आगे से पिस्टल तानते हुए रोक लिया और जेवर से भरे झोला छीनने लगा। विरोध करने पर पिस्टल के बट से पिटाई शुरू कर दी। और गोली मारने का धमकी देते हुए झोला छीन कर एक ही बाइक पर तीनों बैठकर क पिपरा की ओर भाग निकला। वही सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कृष्णकांत मंडल ने कई चौक चौराहा पर नाकाबंदी कर छापामारी शुरू कर दी है।