
वारिसनगर के लाल मुकेश पासवान को ड्रीम11 में मिला2करोड़ रु0 आखीर कैसे मिला देखिये पी न्यूज़ पर
वारिसनगर के लाल मुकेश पासवान को ड्रीम11 में मिला2करोड़ रु0 आखीर कैसे मिला देखिये पी न्यूज़ पर
बिहार के समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के अंतर्गत लखनपटी पंचायत स्थित कसौर ग्राम के एक ग्रामीण चौकीदार दिलीप पासवान के पुत्र मुकेश कुमार पासवान ने रातों-रात में करोड़पति बन गया। बताया गया वे 49रु0 में ही दो करोड़ का पुरस्कार जीत लिया वे ड्रीम11 (Dream11)खेल में 49रु0लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर 2करोड़ रु0 जीत लिया है ।उन्होंने पी न्यूज़ के चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय से बात करते हुए मुकेश ने बताया कि वह वर्ष 2017 से ही ड्रीम 11 में प्लेयर बनाकर खेलने की शुरुआत की थी। जिसके बाद 10 रुपए, 20 रूपए लगाकर खिलाड़ी चयन कर टीम बनाता था। इसी दौरान वर्ष 2021 में पहली बार पांच लाख रुपए का प्राइज जीता। जिसके बाद लगातार खिलाड़ी का चयन करते हुए ड्रीम-11 पर टीम बनाता चला गया।इसी दौरान जनवरी 2022 में एक बार फिर दो लाख रुपए प्राइज जीता। जिसके बाद टीम बनाने का सिलसिला जारी रहा। इसी दौरान IPL मैच के दौरान 6 अप्रैल को टीम बनाया तो इस बार प्रथम प्राइज में दो करोड़ रुपए जीत लिया। हालांकि इस खेल में वे 25हजार रु0 तक हार भी गए थे ।इस बार जितने पर उसके परिवार में खुशी का ठिकाना नही है। दो करोड़ में 30 प्रतिशत टीडीएस काट कर मुकेश को 1 करोड़ 60 लाख रूपये वॉलेट में मिल गए है। जिसमें से उसनें 70 लाख रूपए निकासी किया तो 30 प्रतिशत काट कर उसके खाते में 49 लाख रुपए क्रेडिट हो गए है।
मुकेश ने बताया कि इंटर तक की पढ़ाई के बाद घर पर रहकर खेती बारी करते है।वे मछली पालन करने का काम कर रहे है साथ ही पेड़ लगाने एवं उसमें पानी पटवन करने में ज्यादा अभिरुचि रखते है। इसी दौरान ड्रीम-11 में पैसा लगाकर वह अपनी किस्मत आजमाने लगा।मुकेश ने इस खेल में पढ़ने लिखने वाले स्कूली बच्चे नबालिग के बारे में एक विशेष संदेश दिया है कि इस खेल में कदापि नही खेले तथा वयस्क लोगो को कुछ टिप्स दिया है कि किस प्रकार इस खेल को खेला जाय जिससे विजेता बन सकते है तो आई जानिये उनका टिप्स हम पी न्यूज पर दिखा रहे है