
मानव जाति को अमन चैंन पाना है तो बाबा अनिरुद्धाचार्य महाराज की वचन को सुनिये
मानव जाति को अमन चैंन पाना है तो बाबा अनिरुद्धाचार्य महाराज की वचन को सुनिये
चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय9973956223
बिहार के मिथिलांचल के दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड स्थित महिसौत में बाबा अनिरुद्धाचार्य महाराज ने ग्रामीणों के द्वारा आयोजित महायज्ञ में आये उन्होंने पी न्यूज़ के चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय के साथ खास बातचीत के दरमियान में बताए कि बिहार में पहली बार इस सुदूर देहाती क्षेत्र में प्रवचन करने पहुंचा जहाँ पर आने के बाद देखा गया कि यहाँ तो रास्ता ही नही है ।विकास के नाम कुछ नही कार्य हुई जबकि लोगो का जन सैलाब उमड़ पड़ा लाखो लोगो का भीड़ जुट गई थी।उन्होंने लोगो मानव जाति को अमन और चैन पाने के लिये एक उपदेश दिए है कि भगवान के कथा प्रवचन सुनने वाले भक्त को अमन चैन और जिंदगी सुखमय रहता है ।अन्य राज्यों के अपेक्षा यहाँ पर पहली बार उक्त बाबा के द्वारा महायज्ञ हुआ जिसमें काफी श्रद्धालु लोग आए ।बाबा जी बोले यहाँ के लोगो मे इतनी प्रेम भाव देखने को मिला है यदि यहाँ के लोग चाहेंगे तो फिर मैं आ सकता हूँ।वही यज्ञ कमिटी के लोग एवं अन्य ग्रामीण लोग बताया कि इतनी लंबी उम्र बीतने के बाबजूद ऐसा विशाल महायज्ञ कभी नही देखा था यह बाबा अनिरुद्धा चार्य महाराज को आने से देखने को मिला है। बाहर दूर दराज से आकर रहने वाले लोगों को खाना खाने के लिये सुबह शाम 10हजार लोगों के लिये लंगर की व्यवस्था प्रति दिन रहा है।