
बिहार में अगर हिंदू-मुस्लिम किया तो नहीं मिलेगी एंट्री’, धीरेंद्र शास्त्री को तेजप्रताप की चेतावनी
बिहार में अगर हिंदू-मुस्लिम किया तो नहीं मिलेगी एंट्री’, धीरेंद्र शास्त्री को तेजप्रताप की चेतावनी
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार धीरेंद्र शास्त्री अपने बयान को लेकर चर्चा में नहीं आए हैं, बल्कि बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के कारण एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए हैं. दरअसल आगामी 13 से 17 मई को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटाना में हनुमान कथा करने वाले हैं. इसको लेकर शहर में तैयारियां शुरू हो गई हैं.
इसी बीच गुरुवार को तेज प्रताप ने कहा ‘अगर धीरेंद्र शास्त्री समाज में भाईचारे का संदेश देंगे तो ही बिहार में उनकी एंट्री हो सकती है, लेकिन अगर वो हिंदू-मुस्लिम को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो सबसे पहले मैं उनका विरोध करूंगा, और एयरपोर्ट पर उनका घेराव करूंगा.
धीरेंद्र शास्त्री 13मई से 17मई तक पटना के गांधी मैदान में हनुमान कथा सुनाने वाले हैं. शहर में इस कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. अपनी पटना में हो रही कथा की जानकारी खुद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दी थी. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो मैसेज के द्वारा भोजपुरी में कार्यक्रम की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि बड़ा आनंद आएगा, हम बिहार आ रहे हैं.
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री बार-बार देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते हुए नजर आते हैं. वे लगातार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और सनातन का प्रचार-प्रसार करते हैं. इन्ही सब बातों के कारण वो लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं.