
बिहार के कटिहार में बाइक सवार दो बदमाशों ने जेडीयू नेता कैलाश महतो की बीच बाजार गोली मार दी. तीन गोलियां लगने से कैलाश महतो की मौके पर ही मौत हो गई.
बिहार के कटिहार में बाइक सवार दो बदमाशों ने जेडीयू नेता कैलाश महतो की बीच बाजार गोली मार दी. तीन गोलियां लगने से कैलाश महतो की मौके पर ही मौत हो गई.
बिहार के कटिहार में सत्तारुढ जेडीयू के नेता कैलाश महतो की अज्ञात बदमाशों ने बीच बाजार गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने कैलाश महतो के ऊपर आधा दर्जन से अधिक फायर किए. इसमें तीन गोलियां उन्हें लगी हैं. यह वारदात गुरुवार की शाम बरारी थाना क्षेत्र के पोखरटोला की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कटिहार पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने बदमाशों की पहचान और धरपकड़ की कवायद तेज कर दी है.
कटिहार के एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस को आरोपियों के बारे में कुछ अहम सुराग मिला है. पुलिस उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है. मामले की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त जेडीयू नेता कैलाश महतो अपने दोस्त के घर आए थे और मुलाकात के बाद वापस लौट रहे थे. जैसे ही वह बरारी थाना क्षेत्र में पोखर टोला पहुंचे, मुंह बांध कर आए बाइक सवार बदमाशों ने अचानक उनके ऊपर फायर झोंक दिया.