
बिहार के हर जिले में हजारों एकड़ जमीन पानी के उचित निस्तारण व्यवस्था नहीं होने की वजह से बर्बाद हो गई है: प्रशांत किशोर
*बिहार के हर जिले में हजारों एकड़ जमीन पानी के उचित निस्तारण व्यवस्था नहीं होने की वजह से बर्बाद हो गई है: प्रशांत किशोर*
जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के पातेपुर में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि जब से मैं पदयात्रा सिवान से वैशाली तक के रास्ते में कर रहा हूं, उसमें शायद ही मुझे एक ऐसा जगह मिला है, जहां चवर में पानी लगने की समस्या मुझे न दिखी हो। 1 हजार एकड़ से भी अधिक जमीन पानी के निस्तारण के न होने की वजह से या तो 1 फसल के लिए उपयोग में लाई जा रही है या फिर पूरी तरह से बर्बाद हो रही है। आज किसानों के फसल का उचित मूल्य का न मिलना बिहार की बहुत बड़ी समस्या बन गयी है। आज देश में बिहार मात्र एक ऐसा राज्य है, जहां न कॉपरेटिव की व्यवस्था है, न प्राइवेट तरीके से खरीदा जा रहा है, न ही सरकार इसे अनाज को उचित मूल्य पर खरीद रही है।