
बिथान में पीएम आवास के रुपिया आवास सहायक एवं excuitive के रिश्तेदार के खाते में भेजने पर BDO ने किया कारवाई
बिथान में पीएम आवास के रुपिया आवास सहायक एवं excuitive के रिश्तेदार के खाते में भेजने पर BDO ने किया कारवाई
चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय9973956223
बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखण्ड में कार्यरत आवास सहायक सुसील पाल सुपरवाइजर राजाराम एवं आवास excuitve मिथिलेश कुमार के मिली भगत से प्रधानमंत्री आवास के लाभुको का रुपिया आवास सहायक और excuitve के रिस्तेदार के खाते में सरकारी रुपिया को गबन करने के मकसद से भेज दिया गया है जब गाजाबाजा के दिलीप कुमार पूर्वे ने इस मामले को लेकर रोसड़ा पीजीआरओ में जन शिकायत दर्ज किया तब यह मामला उजागर हुई है वही इस मामले के संदर्भ में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार यादव ने बताया कि ततपरता दिखाते हुए कुल 5लाभुकों संजीव पाल राजीव पाल पिंकी सुमन पूजा पाल और उर्मिला देवी के खाते से सरकारी रुपिया को सरकारी खाते में रिकोभरी करवाते हुए आवास सहायक सुशील पाल सुपरवाइजर राजाराम औऱ कार्यपालक सहायक axcuitve मिथिलेश कुमार के विरुद्ध विधि संवत कार्रवाई करने के लिए समस्तीपुर के उप विकास आयुक्त को प्रतिवेदन भेज दिया गया है जिस बात की पुष्टि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने किया है।सूत्रों से जानकारी मिली थी कि आवास सहायक सुशील पाल ने सलहा बुजुर्ग पंचायत के सफिया खातून जुबैदा खातून खोजेदा खातून के आवास का रु0 अपने रिश्तेदार भाई संजीव पाल राजीव पाल और भावी पिंकी सुमन के खाते में भेज दिया जबकि सुशील पाल का घर हसनपुर प्रखण्ड के भटवन में है।वही excutive मिथिलेश कुमार के रिश्तेदार पत्नी उर्मिला देवी के खाते में भी रु0 भेज दिया गया था।जो समस्तीपुर के है।शिकायतकर्ता दिलीप पूर्वे के द्वारा की गई शिकायत के अनुसार 88लोगो के साथ इस प्रकार फर्जीवाड़ा करने की शिकायत की गई है जिसमे 1करोड़ 17लाख 92हजार रु0 का हेराफेरी का मामला है जिसमे मनरेगा योजना से मिलने वाला मजदूरी राशि भी संलग्न है।