
बिथान में करोड़ों रु0की लागत से प्रखंड कार्यालय का बिल्डिंग तो बन गया परंतु आने जाने का रास्ता नही है
बिथान में करोड़ों रु0की लागत से प्रखंड कार्यालय का बिल्डिंग तो बन गया परंतु आने जाने का रास्ता नही है
चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय9973956223
बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान में प्रखण्ड अंचल कार्यालय का बिल्डिंग तो करोड़ो रूपिया के लागत से बन गया है परंतु प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय आने जाने का रास्ता तो नही है इस प्रकार खण्डर रास्ते होने से वर्षा के समय मे अधिकारियों से लेकर आम लोगो तक को भी आने जाने में परेसानी झेलना पड़ता है।इस मामले में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार यादव से पूछे जाने पर उन्होंने बताये की वर्षा हो जाने पर चंदौली से प्रखण्ड मुख्यालय आने में काफी परेसानी होती है इस संदर्भ में जिलाधिकारी समस्तीपुर को भी अवगत करा चुका हूं उनके द्वारा बिहार के अभियंता प्रमुख को लिखा जा चुका है तथा सड़क निर्माण विभाग को उक्त सड़क निर्माण का निर्देश दिए जाने के बाबजूद अभी तक इस सड़क का निर्माण कार्य नही किया गया है ।