
एसपी के आदेश पर सिंघिया में जांचोपरांत3 तारी विक्रेता को गिरफ्तार किया गया वही2बाइक वाले से जुर्माना वसूल किया गया
एसपी के आदेश पर सिंघिया में जांचोपरांत3 तारी विक्रेता को गिरफ्तार किया गया वही2बाइक वाले से जुर्माना वसूल किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में आज जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी के निर्देश पर सघनरूप से वाहन जांच किया गया जिसमें दो बाइक वाले को ओभर लोड ट्रिपल सवार होकर बाइक चलाने पर दो हजार रूपिया जुर्माना वसूल कर गया तथा भविष्य में ट्रीपल होकर बाइक नही चलाने का नसीहत देकर चेतावनी भी दी गई है।वही कोल्हुआ घाट से जहांगीरपुर ग्राम के भरत महतो के पुत्र ललित कुमार महतो हरिचरण महतो के पुत्र पंकज महतो को 20लीटर ताड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना के आगरडीह ग्राम के लालो चौधरी के पुत्र बसन्त चौधरी को 30लीटर ताड़ी के साथ गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई में सिंघिया पुलिस पदाधिकारी जुट गए है इस मामले की पुष्टि थाना अध्यक्ष कॄष्ण कांत मण्डल ने किया है