
प्रधान-मंत्री आवास योजना में घोटाले की जांच समस्तीपुर जिले के विथान प्रखंड समेत अन्य प्रखण्डो में होने की संभावना व्यक्त किया जा रहा है ।
प्रधान-मंत्री आवास योजना में घोटाले की जांच समस्तीपुर जिले के विथान प्रखंड समेत अन्य प्रखण्डो में होने की संभावना व्यक्त किया जा रहा है ।
आवास सहायक सुशील पाल द्वारा विथान प्रखंड में घोटाले का पर्दाफाश होते ही जहाँ विथान प्रखंड के पदाधिकारियों ने अपना अपना दामन बचाने में लग गये हैं वही सिंघिया प्रखंड में भी हड़कंप मच गया है ।बताया जाता है कि आवास सहायक सुशिल पाल अपने रसुक के दम पर पदाधिकारियों को विश्वास में लेकर बड़े पैमाने पर हेरा फेरी किया है । विथान में आवास योजना में फर्जी बाड़े का मामला सामने आते ही घोटाले का मास्टर माइंड फरार हो गये हैं ।जबकि पदाधिकारी अपने आपको फसता देख लीपापोती का रास्ता निकाल रहे हैं ।बताते चलें कि आवास योजना घोटाले का मास्टर माइंड सुशिल पाल सिंघिया प्रखंड में भी कार्यरत रह चुके थे।सुशिल पाल के रसुक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह जब जहाँ चाहता था वही उसका पोस्टिंग हो जाता था । सूत्र बताते हैं कि सुशिल पाल के लिए कई बार विधायक एवं माननीय भी दवाब बनाते थे । सिंघिया प्रखंड के विष्णुपुर डीहा,कुंडल एक समेत अन्य पंचायत में भी कार्य कर चुका है । अब देखना होगा कि आवास योजना घोटाले की जांच कहाँ तक जाती है और कीन कीन को चपेट में लेती हैं? कुल मिलाकर आवास योजना के घोटाले पर उच्य स्तरीय जाँच की आवश्यकता है ।अगर ऊंच स्तरीय जाँच नहीं हूआ तो मामला ढाक के तीन पात वाली होकर रह जायेगी ।