
पी न्यूज़ खबर का असर आवास योजना मामले में मुख्य सचिव ने लिया संज्ञान
पी न्यूज़ खबर का असर आवास योजना मामले में मुख्य सचिव ने लिया संज्ञान
बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखण्ड में आवास सहायक सुशील पाल पर्यवेक्षक राजा राम और कार्यपालक सहायक मिथिलेश कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता बरतने आवास सहायक के परिजनों रिश्तेदार भाई भावी एवं कार्यपालक सहायक के पत्नी के खाते में दूसरे लाभार्थी के रुपिया गलत ढंग से भेजकर फर्जीगिरी किये जाने की खबर को पी न्यूज पर प्राथमिकता से प्रकाशन किये जाने पर बिहार के मुख्य सचिव अमीर सुबहानी ने गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई किये जाने का निर्देश बिहार के ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को दिए है।