
अपहृता महिला को सिंघिया पुलिस ने बरामद कर लिया वही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है
अपहृता महिला को सिंघिया पुलिस ने बरामद कर लिया वही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के करही ग्राम के बबलू सहनी के पत्नी मीरा देवी के परिजनों ने22अप्रैल को सिंघिया थाने में अपनी पत्नी को अपरहण करने का केश दर्ज किया था जिसमे परहट ग्राम के मो0 नौशाद को आरोपित किया था।सिंघिया के पुलिस पदाधिकारी ने उक्त अपहृता महिला को बहेड़ी से बरामद किया वही अपरहण कर्ता मो0 नौशाद को भी गिरफ्तार कर लिया है ।थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने इस संदर्भ में बताये की उक्त महिला को मेडिकल जांच करवाने की प्रक्रिया में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है वही आरोपी को जेल भेज दिया गया है।