
मिटी बचाओ अभियान के तहत वेस्ट बंगाल के2कपल साइकिल से बिहार के सिंघिया पहुंचे
मिटी बचाओ अभियान के तहत वेस्ट बंगाल के2कपल साइकिल से बिहार के सिंघिया पहुंचे
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड क्षेत्र में आज मंगलवार के दिन मिटी बचाओ अभियान के तहत वेस्ट बंगाल के 2कपल ने साइकिल यात्रा कर पहुंचकर लोगो को जागरूकता संदेश दे रहे है कि भारत एक ऐसा देश है जहां 80प्रतिशत जमीन कृषि पर आधारित है फिर भी आज के समय कई जमीन बंजर हो रहा है जिससे लोगो को खेती करना असंभव हो जायेगा।इसलिये वे पूरे भारत के लोगो को जागरूक करने के लिये साइकिल से यात्रा करने का संकल्प लिया तथा साइकिल यात्रा शुरू कर दिया है उक्त व्यक्ति वेस्ट बंगाल के आसनसोल के सोमेन मडी औऱ उसकी पत्नी लक्ष्मी मडी है ये लोग बताये की 9राज्य का यात्रा करने के बाद 10वे राज्य के रूप में बिहार आया हूँ जहाँ बिहारी लोगो का बहुत ही स्नहे प्यार मिल रहा है । कुल 97दिन हो चुका है ये लोग अपने साइकिल पर देश का तिरंगा ध्वज लगाये हुए है वही All India Cycle Tour Save green Save Life Asansol West Bengal का बोर्ड लगाकर साइकिल चला रहे ।