
खैरपुरा में बाइक औऱ टेम्पू एक्सीडेंट में तीन लोग घायल ,डीएमसीएच रेफर
खैरपुरा में बाइक औऱ टेम्पू एक्सीडेंट में तीन लोग घायल ,डीएमसीएच रेफर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के खैरपुरा में बाइक और टेम्पू एक्सीडेंट में बाइक पर सवार3लोग घायल हो गया है जिसे टेम्पू चालक ने इलाज करवाने के लिये सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाया जहाँ उपस्थित डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर रहने पर डीएमसीएच रेफर कर दिया है उक्त घायल व्यक्ति की पहचान दरभंगा जिले के आधारपुर ग्राम के राम प्रवेश मांझी के पुत्र सतबीर मांझी औऱ सिंघिया थाने के बलुआहा ग्राम के सुदामा मांझी के पुत्र मनीष मांझी तथा रामचंद्र सरदार के पुत्र हरिकीसुन मांझी के रूप में किया गया है।घटना के बारे में बताया गया कि ये लोग गंगदह से लौट रहा था कि खैरपुरा में अचानक आंख लग जाने के कारण बाइक से टेम्पू में ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार घायल हो गया ।