
सिंघिया में सरकारी अस्पताल के नाक के सामने न्यू दरभंगा डिजिटल अल्ट्रासाउंड का गोरखधंधा फल फूल रहा है
सिंघिया में सरकारी अस्पताल के नाक के सामने न्यू दरभंगा डिजिटल अल्ट्रासाउंड का गोरखधंधा फल फूल रहा है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड सह नगर पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघिया के नाक के नीचे न्यू दरभंगा डिजिटल अल्ट्रासाउंड का गोरखधंधा बहुत दिनों से फल फूल रहा है ।सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि यहां पर सरकार के दिसा निर्देश के विरुद्ध महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कर लिंग परीक्षण कर मोटी रकम उगाही की जा रही है ।प्रत्येक महीने में एएनसी जांच करवाने आये महिला मरीजो को पीएचसी के द्वारा उक्त अल्ट्रासाउंड के संचालक के यहां भेज कर जांच करवाया जाता है जिससे अल्ट्रासाउंड संचालक के द्वारा यहाँ जांच करवाने के लिये भेजने वाले डॉक्टर और आशा को भी इस काम के लिये कमीशन मिलता है आश्चर्य की बात यह है कि यहाँ पर अल्ट्रासाउंड जांच करने वाले कोई एमबीबीएस रजिस्टर्ड टेक्नीशियन या डॉक्टर नही रहते है।कुछ ऐसा मरीज भी जांच करवाने आती है जिसे डॉक्टर नही भेजते है वह अपने से जांच करवाने पहुंचती है कि गर्भ में लड़का है या की लड़की ।कुछ जानकार लोगो का कहना है कि बिना डॉक्टर के निर्देश पर अल्ट्रासाउंड करना कानूनन गुनाह है चुकी अल्ट्रासाउंड का पारा बैगनी किरण रे सेहत का दुष्प्रभाव पड़ सकता है।सूत्र बता रहा है यहाँ जांच करवाने के लिये महिला को बहला फुसलाकर लाने वाले आशा को अल्ट्रासाउंड संचालक के द्वारा कमीशन के अलावे भी विभिन्न तरह के गिफ्ट भी दी जाती है।यदि समय रहते इसपर कानून कार्रवाई नही की जायेगी तो आने वाले भविष्य में कितने भ्रूण हत्या होने से इंकार नही की जा सकती है।आपको बताते चले कि इसी संचालक के विरुद्ध कारोना महामारी से पहले इसी पीएचसी के बगल में मेन रॉड में अनुमंडल स्तर से बनाये गए जांच टीम के द्वारा तत्कालीन अंचलाधिकारी संतोष कुमार के उपस्थिति में छापेमारी की गई थी तथा अवैध रूप से संचालित पाए जाने पर मसीन को सील कर दिया गया था परंतु जिस भवन में सील था उस भवन में मसीन चोरी कर लिए जाने का बहाना बनाकर उक्त मसीन गायब कर दिया गया और ठीक उसके बगल में दूसरे मकान में फिर से अल्ट्रासाउंड जांच कर रहे है
आज सिंघिया पीएचसी में एएनसी जांच करवाने आये महिलाओं का काफी भीड़ हम दिखा रहे है उसमें से अधिकांशत महिला का अल्ट्रासाउंड जरूर किया जायगा