
सिंघिया थाने में महिला पुलिस पदाधिकारी रहने के बाबजूद एक दलित महिला को न्याय नही मिल रहा है
सिंघिया थाने में महिला पुलिस पदाधिकारी रहने के बाबजूद एक दलित महिला को न्याय नही मिल रहा है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नावालिग दलित लड़की का अपहरण किये जाने की केश सिंघिया थाने में दर्ज तो करवा दिया गया है परतुं केश दर्ज करने के 5दिन बीतने के बाबजूद भी केश आयोग दीपशिखा कुमारी घटना स्थल पर जांच पड़ताल करने नही पहुंची है।पीड़ित परिवार का कहना है की थाने में दो महिला पुलिस पदाधिकारी रहने के बाबजूद मुझे न्याय नही मिल रहा है केश आयोग न तो घटना स्थल पर जांच पड़ताल करने आई है और न ही आरोपी के घर ही जाकर लड़की बरामद करवाने के लिये लड़का के परिजनों पर दबाब ही बना रही है जिस कारण आरोपी परहट ग्राम के सातो यादव औऱ उसके लड़का श्याम यादव ने केश उठाव करने के लिये धमकी दे रहा है।लड़की के परिजनों ने लड़की को बरामद करवाने एवं अपहरण करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग वरीय पदाधिकारी से किया है