
सिंघिया प्रखण्ड क्षेत्र में धरल्ले से अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड संचालित हो रहा है
सिंघिया प्रखण्ड क्षेत्र में धरल्ले से अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड संचालित हो रहा है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड सह नगर पंचायत स्थित सिंघिया पीएचसी के बगल में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और भारत गैस एजेंसी के बगल में कई वर्षों से अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड बिना सोनोलॉजिस्ट के ही संचालित है जिससे एक तरफ सरकार के राजस्व की छति हो रही है वही दूसरे तरफ मरीजों का दोहन हो रहा है तो एक तरफ भ्रूण हत्या से इंकार नही की जा सकती है।चुकी कई ऐसे मरीज है जो बिना डाक्टर के सलाह पर अपने मर्जी से अल्ट्रासाउंड जांच करवाते है कि गर्भ में पल रहे बच्चा लड़का है या की लड़की ।जब उसे अवैध संचालकों द्वारा यह बात बता दिया जाता है कि गर्भ में पल रहे बच्चे लड़की है तो उसे गर्भ पात करा दिया जाता है इस बात की जानकारी सूत्रों से मिल रही है।फिर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त अल्ट्रासाउंड संचालक के विरुद्ध किसी प्रकार की करवाई नही किया जा रहा है।आपको बताते चले कि जिस दिन सिंघिया पीएचसी में महिलाओं का एएनसी जांच होता है उस दिन अल्ट्रासाउंड संचालित करने वाले का गुर्गा और कमीसन लेने वाली आशा हावी रहती है।सिंघिया क्षेत्र में संचालित अल्ट्रासाउंड के बारे में सिंघिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एम एम अंसारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताये की उक्त अल्ट्रासाउंड संचालक लोग मेरे पास कोई लीगल डिकोमेंट जमा नही किया है कौन रजिस्टर्ड है औऱ कौन रजिस्टर्ड नही है।वांछित कागजात जमा नही किये जाने के कारण उन सबको इ लिग़ल ही माना जायेगा।चुकी किसी के पास एडभाईस करने वाला सोनालॉजिस्ट नही है। ऊँचाधिकारी द्वारा आदेश मिलने पर जल्द ही विधि संवत कार्रवाई की जायगी