
जन्दाहा में अग्निपीड़ित लोगो के लिये मसीहा बना रननामठ के महंथ
जन्दाहा में अग्निपीड़ित लोगो के लिये मसीहा बना रननामठ के महंथ
बिहार के समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखण्ड के अंतर्गत जन्दाहा ग्राम में शनिवार के दिन आग लग जाने पर तक़रीबन30लोगो के घर जलकर राख हो गया था खाने पीने के अनाज कपड़ा भी जल गया कई लोगो के बाइक मवेशी जल गया तो कई लोगो के बेटी की शादी करने के लिए रखे कई समान जलकर राख गया था जिसपर रना मठ के महंथ ने उक्त अग्निपीड़ित लोगो के बीच मसीहा बनकर आये और सभी अग्निपीड़ित लोगो को खाद्य सामग्री चावल दाल आँटा चुरा तेल दाल कपड़ा में साड़ी धोती गमछा वगैरह विरतण किये है।साथ ही
जिन दो लोगो को बेटी के शादी के तैयारी को लेकर जुटाए समान जल जाने वाले को पचास हजार से एक लाख रूपिया तक मदद करने की बात बताये है।मौके पर कई गण्यमान्य लोग जनप्रतिनिधि लोग भी मौजूद थे इसके अलावे अन्य गण्यमान्य लोगो को भी गमछा देकर सम्मानित करने का काम महंथ जी के द्वारा किया गया है