
हसनपुर पी सी हाई स्कूल पटसा के छात्रों ने सी बी एस ई द्वारा 12वीं की परीक्षा में सफलता हासील किया
हसनपुर पी सी हाई स्कूल पटसा के छात्रों ने सी बी एस ई द्वारा 12वीं की परीक्षा में सफलता हासील किया
हसनपुर पी सी हाई स्कूल पटसा के छात्रों ने सी बी एस ई द्वारा 12वीं का परीक्षा फल घोषित होते ही जहां विद्यालय का मान बढ़ाया है वही “मंजिले उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है” को सच कर दिखाया। सी बी एस ई द्वारा प्रकाशित परीक्षाफल के आधार पर 7 छात्रो ने 90% के ऊपर, 16 छात्रों ने 80% के ऊपर जबकि शेष छात्रों ने 65 % से 80 % के बीच अंक प्राप्त किया। छात्र अर्जुन कुमार ने विद्यालय में सर्वाधिक 94%, आदित्य कुमार 91% , अभिनव कुमार महतो 91%, पीयूष कुमार भारतीया 89%, कृष्णा सत्यम 89%, शिवम कुमार 86% अंक प्राप्त कर विद्यालय ही नहीं जिले को गौरवान्वित किया है ।विद्यालय के निदेशक राम किशोर राय ने परीक्षा फल पर खुशी जाहिर करते हुए सभी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षाफल को शिक्षकों का कुशल मार्गदर्शन एवं छात्रों का परिश्रम का परिणाम बताया। वही विद्यालय के प्राचार्य संजीत कुमार सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता। आशा है कि आप सभी जीवन में उच्चतम स्थान प्राप्त करेंगे