
जन्दाहा में अग्निपीड़ित को एक सप्ताह बीतने के बाबजूद सरकारी स्तर से कोई लाभ नही मिला
जन्दाहा में अग्निपीड़ित को एक सप्ताह बीतने के बाबजूद सरकारी स्तर से कोई लाभ नही मिला
बिहार के समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखण्ड के अंतर्गत जाखड़ धर्मपुर पंचायत स्थित जन्दाहा ग्राम में विगत सप्ताह शनिवार को लगभग ढाई दर्जन लोगों के घर में आग लगने से लाखों रूपिया के आर्थिक क्षति से मानसिक भी हुआ फिर भी स्थानीय पदाधिकारी उक्त पीड़ित को देखने तक नही आये तथा सहायता की बात तो दूर ।सीओ ने सिर्फ कर्मचारी को भेजकर जांच पड़ताल करवाये।जबकि इस चिलचिलाती प्रचंड धूप और गर्मी में इन अग्निपीड़ित लोगो को काफी परेसानी झेलनी पड़ रही है।और तो और जिस नेता बीरेंद्र कुमार को वोट देकर विधायक बनाया प्रिंस राज को वोट देकर संसद बनाया वह भी देखने नही पहुंचे।वही हारे हुए विधायक सह पूर्व मंत्री डॉक्टर अशोक कुमार देखने पहुंचे।ग्रामीण लोगो के सहयोग से कुछ मदद मिला है वही रणामठ के महंथ के द्वारा काफी मदद किया गया है