
सैनिक सेवा संस्थान” के सदस्य द्वारा भाईचारा के तहत दावते “लिट्टी चोखा”पार्टी संपन्न
“सैनिक सेवा संस्थान” के सदस्य द्वारा भाईचारा के तहत दावते “लिट्टी चोखा”पार्टी संपन्न
बलिया(उत्तर प्रदेश) से वरिष्ठ संवाददाता -प्रदीप बच्चन/अखिलेश गुप्ता की खास रिपोर्ट,
सिकंदरपुर क्षेत्र के ग्राम -बसारिखपुर में “सैनिक सेवा संस्थान”के सदस्य -राजा भाई के द्वारा,उनके गृह पर, संस्थान के प्रबंधक -प्रमोद यादव जी के छुट्टी पर आने से, उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत मे, कौमी एकता व भाईचारा कायम रखने के उद्देश्य से,बलिया(उत्तर प्रदेश) का लोकप्रिय व्यंजन(भौंरी/चोखा) यानी”लिट्टी चोखा”पार्टी का दावत रखा गया। सैनिक सेवा संस्थान के कार्य व उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए,प्रबंधक -प्रमोद यादव के साथ ही, अन्य सैनिकों ने हमारे वरिष्ठ संवाददाता – प्रदीप बच्चन को बताया कि …
बाइट…
सैनिक सेवा संस्थान के आगामी कार्यक्रमों के रूपरेखा पर भी चर्चा की गई।जिसमे समाज के लोगों को जागरूक करना, युवा भाइयों को भर्ती के लिए मोटिवेट किया गया।जमीनी या घरेलू विवाद,समस्याओं का निदान कर,शीघ्र समस्या का हल किए जाने पर चर्चा की गई।
इस पार्टी में, व्यवस्थापक -रामबाबू यादव,युवा अध्यक्ष -मुन्ना सिंह,कार्यालय संचालक -मो०नियाज़ अहमद,सदस्य कार्यकारणी -मो०सनौबर खान,कोषाध्यक्ष -मनोज गुप्ता,मीडिया प्रभारी -हेमंत कुमार सोनू,सदस्य कार्यकारणी -मो०इमामुद्दीन,बब्लू,अनुज, मो०इरफान, मो० नौसद अहमद, मो०कादिर खान, मो०सैफ अंसारी, मो०मकसूद आलम, मो०इस्लामुल, मो०अशरफ,मो०अकरम व मिथिलेश के साथ गांव के दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद थें।