♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

देश किसी की बपौती नहीं’, अररिया में गरजे आनंद मोहन, बोले-लालकृष्ण आडवाणी-नवीन पटनायक से पूछ लीजिए मैं चीज क्या हूं

देश किसी की बपौती नहीं’, अररिया में गरजे आनंद मोहन, बोले-लालकृष्ण आडवाणी-नवीन पटनायक से पूछ लीजिए मैं चीज क्या हूं

 

बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह जेल से बाहर आने के बाद फुल फार्म में आ गए हैं. बुधवार को वह अररिया में तो वह पूरे रौ में दिखे. बाबू वीरवर कुंवर सिंह की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर उन्होंने जो दहाड़ लगाई, उसमें सभी राजनीतिक दलों को लपेट दिया. कहा कि यह देश किसी के बाप की बपौती नहीं है. उन्होंने खुद को आईएएस जी कृष्णैया हत्याकांड में बेकसूर बताया. कहा कि वह क्या चीज हैं, जानना हो तो लालकृष्ण आडवाणी और नवीन पटनायक से पूछ लीजिए.

आनंद मोहन सिंह ने कहा कि उनकी रिहाई पर कुछ लोग सियासत चमकाने में लगे हैं. उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कहा कि वह सब समझते हैं. आईएएस जी कृष्णैया हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे आनंद मोहन सिंह पिछले दिनों ही जेल से रिहा हुए थे. उसके बाद उन्होंने बुधवार 10 मई को अररिया के फारबिस गंज में पहला पब्लिक कार्यक्रम अटेंड किया. यह कार्यक्रम बाबू वीरवर कुंवर सिंह की प्रतिमा के अनावरण का था. इस कार्यक्रम में उनकी पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद भी मौजूद थीं.

उन्होंने आईएस जी कृष्णैया हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि वह इस मामले में बेकसूर हैं. बावजूद इसके यदि किसी को लगता है कि वह दोषी हैं तो उन्हें सूली पर चढ़ा दिया जाए या गोली से उड़ा दिया जाए. कहा कि इस मामले में निर्दोष होने के बावजूद वह सजा काट कर आए हैं. उनके साथ ही इस वारदात में सात और लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, लेकिन इनमें से छह लोग छूट गए.

आनंद मोहन सिंह ने कहा कि जी कृष्णैया हत्याकांड के बाद उनके ऊपर खूब कीचड़ उछाले गए और अब उन्हें जेल से छोड़े जाने को लेकर सियासी बयानबाजी हो रही है. कुछ लोग इस मामले में भी अपनी सियासी रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वह सब जानते हैं. वर्तमान दौर में सियासी दल के नेता अपनी सियासत चमकाने के लिए कई तरह के बयान दे रहे हैं. बता दें कि आनंद मोहन की रिहाई के बाद से ही बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है.स्थिति यहां तक आ गई है कि बीजेपी के कई नेता उनके साथ मंच शेयर करने से भी बच रहे हैं. इसी बात पर कटाक्ष करते हुए आनंद मोहन सिंह ने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि वह क्या चीज हैं. वह चाहें तो उनके बारे में लालकृष्ण आडवाणी और नवीन पटनायक से पूछ सकते हैं. उन्होंने आईएएस जी कृष्णैया की हत्या पर भी सवाल उठाया. कहा कि उनकी पत्नी लवली आनंद ने संसद में चींख चींख कर कहा कि मामले की जांच सीबीआई से करा लो, लेकिन किसी ने इसकी जहमत नहीं उठाई. उन्होंने कहा कि यह देश किसी के बाप की बपौती नहीं है. यह सभी के खून से सींच कर चमन बना है.


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By BootAlpha.com +91 84482 65129