
सिंघिया थाना क्षेत्र से 2शराब कारोबारी शराब के साथ गिरफ्तार
सिंघिया थाना क्षेत्र से 2शराब कारोबारी शराब के साथ गिरफ्तार
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिबैया ग्राम से राम चन्द्र राम एवं जिबुडीहली से सुभाष साहू शराब कारोबारी को सिंघिया पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है इस संदर्भ में सूत्रों से जानकारी मिल रही है सिबैया ग्राम के रामचन्द्र राम को5लीटर चुलाई शराब एवं जिबूडीहली के सुभाष साहू को15लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।वही इस संदर्भ में प्रभारी थाना अध्यक्ष विशाल सिंह से मामले की पुष्टि के लिये मोबाइल पर सम्पर्क करने की कोशिश किया तो फोन रिसीव नही किये जिस कारण प्रशानिक स्तर से पुष्टि नही हुई है।सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि सिंघिया थाना क्षेत्र के करही ग्राम में धररल्ले से लोग अवैध देशी शराब निर्माण कर बिक्री किया करते है वह भी सुबह3 से4बजे के बीच मे ही अवैध शराब के गोरखधंधा का कारोबारी किया करते है।जब एक दिन रोसड़ा के निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी ने पंचायत के जन कल्याणकारी योजना की जांच करने पहुंचे थे तो कई लोगो ने उनके सुरक्षा गार्ड सिपाही को सिंघिया पुलिस पदाधिकारी समझकर करही गांव में असमाजिक तत्वों के द्वारा अवैध शराब निर्माण व बिक्री किये जाने की बात बताकर नराजगी व्यक्त किये थे।जब कि उस करही ग्राम में ग्रामीण चौकीदार भी कार्यरत है।फिर भी शराब कारोबारी का गोरखधंधा फल फूल रहा है