
सैनिक की दूसरी पुण्य तिथि पर भावुक हुए लोग बलिया(उत्तर प्रदेश) से वरिष्ठ संवाददाता -प्रदीप बच्चन की खास रिपोर्ट
सैनिक की दूसरी पुण्य तिथि पर भावुक हुए लोग
बलिया(उत्तर प्रदेश) से वरिष्ठ संवाददाता -प्रदीप बच्चन की खास रिपोर्ट
,
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम -खरीद मे “सैनिक सेवा संस्थान”के रह चुके सदस्य (शहीद)श्याम बाबू यादव का दूसरा पुण्य तिथि के मौके पर पहुंची “सैनिक सेवा संस्थान सिकंदरपुर”की पूरी टीम,
बताया जाता है कि शहीद श्याम बाबू यादव (सन मई 2021) मे रोड एक्सीडेंट मे शहीद हो गए।उनकी यह दूसरी पुण्य तिथि थीं।
माता श्रीमती- सुशीला देवी,पिता – शिवजी यादव,बहन – ममता,माया,भाई सैनिक सेवा संस्थान के व्यवस्थापक -राम बाबू यादव, पूरे परिवार के साथ, संस्थान के प्रबंधक -प्रमोद यादव,,भूतपूर्व सैनिक -परमात्मा तिवारी,सुभाष जी,युवा अध्यक्ष -मुन्ना सिंह,युवा कोषाध्यक्ष -मनोज गुप्ता,मीडिया प्रभारी -हेमंत कुमार सोनू, मो० सनौबर, मो०नियाज़,राम प्रवेश वर्मा,सदस्य -अनुज,अनूप,संजय, छोटू यादव एवं शिव दयाल,शिवजी यादव, समस्त सैनिकों द्वारा..शहीद श्याम बाबू यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।संस्थान के सभी सैनिक भाईयों ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि आपका एक बेटा शहीद हुए तो क्या हुआ। हमे अपना बेटा समझें।हम भी आपके बेटा जैसे हैं।
आज भी सैनिक सेवा संस्थान के सदस्यों के दिलों में शहीद श्याम बाबू यादव के लिए जगह है जो यादें, कभी भुला नहीं सकते और संस्थान के सदस्य शोकाकुल परिवार के लिए साथ खड़ा है और आगे खड़ा रहेगें