
एसएच88सड़क मार्ग पर सिंघिया बायपास बना एक्सीडेंटल जोन।
एसएच88सड़क मार्ग पर सिंघिया बायपास बना एक्सीडेंटल जोन।
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग SH88 पर सिंघिया बायपास के समीप डायभरसन बना एक्सीडेंटल जोन दिन प्रतिदिन इस जगह पर छोटी बड़ी वाहन बराबर दुर्घटना ग्रस्त होता है। फिर भी न ही एसएच88 सड़क निर्माण के संवेदक ही ध्यान दे रहे है और न ही आरईओ पी डब्लू डी के अधिकारी ही ध्यान दे रहे है समय रहते यदि इस डायभरसन को सुधार नही किया जायगा तो आने वाले समय मे कोई बड़ी घटना से इनकार नही की जा सकती है।आज भी उक्त डायभरसन स्थल पर एक बड़ी गाड़ी ट्रक दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल बाल बच गया है ।बताया गया कि उक्त ट्रक चालक ने ट्रक लेकर पटना से सीमेंट लेकर बलहा जा रहे थे कि सिंघिया डायभरसन के पास स्थिति अनियंत्रित हो गई हैंड ब्रेक लगाने के बाद ट्रक के टायर ब्रस्ट कर गया तथा चालक और खलासी बाल बाल बच गया।बीच सड़क पर ही ट्रक को दुर्घटना ग्रस्त होने पर जाम लग जाने से कई घंटे तक यातायात भी बाधित हो गई थी वही छोटे छोटे गाड़ी वाले को भी काफी परेशानी देखने को मिला है