
मदर्श डे पर पिलाया गया शीतल पेय जल
मदर्श डे पर पिलाया गया शीतल पेय जल
बलिया(उत्तर प्रदेश) से वरिष्ठ संवाददाता -प्रदीप बच्चन की खास रिपोर्ट,
सिकंदरपुर नगर मुख्य चौराहा स्थित यात्री विश्राम गृह के पास सैनिक सेवा संस्थान के प्रबंधक-प्रमोद यादव के दिशानिर्देश द्वारा मातृत्व दिवस पर राहगीरों को ठंडा व मीठा पानी पिलाया गया।
श्री यादव ने हमारे वरिष्ठ संवाददाता -प्रदीप बच्चन को बताया कि “इस वर्ष की भीषण चिल चिलाती गर्मी को देखते हुए, “सैनिक सेवा संस्थान” द्वारा मातृत्व दिवस पर, राहगीरों के लिए ठंडा/मीठा पानी पिलाने की व्यवस्था की गई।जिसमे हजारों महिला,पुरुष,बच्चों ने शीतल पेय जल ग्रहण किया।सेवा भाव से इस अनुष्ठान में सैनिक भाइयों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।जिसमे संस्थान के प्रबंधक -प्रमोद यादव,व्यवस्थापक -रामबाबू यादव,भूतपुव सैनिक परमात्मा तिवारी,सुभाष जी,युवा अध्यक्ष -मुन्ना सिंह,युवा कार्यालय संचालक -मो० नियाज़ अहमद,मीडिया प्रभारी -हेमंत कुमार सोनू,कोषाध्यक्ष -मनोज गुप्ता,कार्यकारणी सदस्य -सनौबर खान,अभिनाश पासवान, मो०कादिर खान,अनुज, मो०नौशाद अहमद, मो०इस्तियाक, मो०इरफान,अनूप, मो०वाहिद,धन्नू, मो०इमामुद्दीन, मो०सैफ खान इत्यादि के इस उत्कृष्ठ कार्य से क्षेत्र मे काफी चर्चाएं हो रही है।लोग सैनिकों को सम्मान के साथ “साधुवाद”की संज्ञा दे रहे हैं।