
माछीराही में आग लगने से कई लोगो के घर जलकर राख हो गया है
माछीराही में आग लगने से कई लोगो के घर जलकर राख हो गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के अंतर्गत रोसरा प्रखंड के भिरहा पूर्व पंचायत केवार्ड एक माछीराही ग्राम में खाना बनाने के दौरान आग लगने से कई लोगो के घर जलकर राख हो गया है सूत्रों से जानकारी मिल रही है की लगभग 7 लोगों का घर जल गया है खाने पीने का अनाज भी जलने की सूचना मिल रही है ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया जब अग्निशामक विभाग को कॉल किया गया तो जल्दी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम किया गया है मौके पर कई ग्रामीण एवं पंचायत के मुखिया लाल टून पासवान मौजूद थे