
विद्या के मंदिर प्रांगण में विदेशी शराब के खाली बोतल मिलने से प्रशासनिक व्यवस्था को पोल खोलकर रख दिया है
विद्या के मंदिर प्रांगण में विदेशी शराब के खाली बोतल मिलने से प्रशासनिक व्यवस्था को पोल खोलकर रख दिया है
यह मामला सिंघिया थाना क्षेत्र का है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय लगमा उतर और ऊंच विद्यालय लगमा के स्कूली मैदान में बिहार सरकार के द्वारा प्रतिबंधित चीज अवैध विदेशी शराब की खाली बोतल फेका देखने को मिला है।जबकि विद्या के मंदिर में माँ सरस्वती का वासना रहता है फिर भी उक्त जगह पर विदेशी शराब की खाली बोतल मिलने पर पुलिस पदाधिकारी के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है कि आखिर कही न कही इस क्षेत्र के इद्र गिर्द शराब का अवैध बिक्री की जा रही है और इधर पुलिस पदाधिकारी गस्ती के दरमियान नही पहुंचते है।जबकि इस क्षेत्र के लिये पुलिस पदाधिकारी में विशाल कुमार सिंह को प्रतिनियुक्ति कर चुके है और इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा सिंह जाति के लोगो की आबादी है।