
वारी के बलराम झा ने जिला परिषद में अर्चना कुमारी के समर्थन में जोर शोर से जन संपर्क अभियान में जुटे है
वारी के बलराम झा ने जिला परिषद में अर्चना कुमारी के समर्थन में जोर शोर से जन संपर्क अभियान में जुटे है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के वारी पंचायत के बलराम झा ने अपने लोक प्रिय जिला परिषद उमीदवार अर्चना कुमारी के समर्थन में बड़े ही जोर शोर से जन सम्पर्क कर लोगो से वोट मांग रहे है कि कुल11उमीदवार में तेज तर्रार पढ़ी लिखी महिला को दुख दर्द को समझने वाली उमीदवार अर्चना कुमारी है जिसे आपलोग अपना बहुमूल्य मत देकर जिताने का काम कीजिये जिससे क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा।उन्होंने कल फुलहरा में मिथिला वादी पार्टी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में मेरे द्वारा रेणु देवी का समर्थक होने का न्यूज़ प्रकाशित करवाया गया था जो सरासर निराधार और मिथ्या है मैं किसी काम से वहाँ गया था न कि उनके समर्थन में चुकी मैं पूर्व से ही अर्चना कुमारी उमीदवार के साथ हूँ और अभी भी अर्चना कुमारी को ही जिताने के लिये चुनाव प्रचार में लगा हूँ वही फुलहरा पंचायत के मुखिया पति मनोज झा भी अर्चना कुमारी के चुनाव प्रचार में जुटे हुए है