
उतर बिहार के सिंघिया में बहुत जल्द शुभारंभ होगा हाईटेक अशोका हॉस्पिटल :यूरोलॉजी डॉक्टर अंकित सिंह
उतर बिहार के सिंघिया में बहुत जल्द शुभारंभ होगा हाईटेक अशोका हॉस्पिटल :यूरोलॉजी डॉक्टर अंकित सिंह
चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय9973956223
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड सह नगर पंचायत स्थित सिंघिया स्टेट बैंक के निकट में उतर बिहार के सिंघिया जैसे सुदूर देहात क्षेत्र में हाईटेक अस्पताल खुलने जा रहा है जिसमे एक से बढ़कर एक एक्सपर्ट् डॉक्टर के द्वारा मरीजों का इलाज किया जायगा।वो भी बहुत ही कम कीमत पर ऑपरेशन से लेकर गंभीर लाइलाज बीमारी तक का इलाज किया जायेगा गरीब लोगों के लिये हेल्थ कार्ड एवं मेडिकल बीमा कराने वाले से लेकर अन्य गरीब मरीजो का भी इलाज किया जायेगा इस संदर्भ में यूरोलॉजी के प्रसिद्ध डॉक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताये की लोगो को सेवा करने के उद्देश्य से ही सिंघिया में इस प्रकार के हाईटेक अस्पताल खोलने जा रहा हूँ जिस गरीब के पास रूपिया नही रहेगा और वे मेरे अस्पताल में आ जायेगा तो रूपिया के बिना वे इलाज करवाने से वंचित नही रहेंगे उसका भी इलाज कर दी जायेगी।उन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से लोगो को दिमाग से भ्रम निकाल लेने की बात बताते हुए बोले कि कई लोगो को मन मे गलत भ्रम है कि इतने करोड़ रुपये की लागत से बने अस्पताल में गरीब लोगों को इलाज करवाना महंगा होगा सो ऐसी बात नही है यह तो खासकर गरीब गुरबा लोगो के सेवा करने के लिये ही बन रहा है एक ही छत के नीचे मनुष्य के सभी बीमारी का इलाज और ऑपरेशन किया जायेगा फिलहाल100बेड का क्षमता रहेगा ।आगामी अक्टूबर तक विजया दशमी दुर्गापूजा के शुभअवसर पर उक्त अस्पताल चालू हो जायेगा।