
पी न्यूज़ खबर का असर सिंघिया प्रखण्ड समेत19जिला में संचालित अल्ट्रासाउंड वाले के विरुद्ध मुख्य सचिव ने जांच का निर्देश दिए
पी न्यूज़ खबर का असर सिंघिया प्रखण्ड समेत19जिला में संचालित अल्ट्रासाउंड वाले के विरुद्ध मुख्य सचिव ने जांच का निर्देश दिए
चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय9973956223
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड क्षेत्र में अवैध रूप से बिना रेडियोलॉजिस्ट के संचालित अल्ट्रासाउंड वालो द्वारा बिना डॉक्टर के सलाह पर जांच करने एवं भ्रूण सत्यापन कर अवैध राशि कमाने का खबर पी न्यूज़ पर 9मई को ही प्रमुखता से प्रकाशन किया गया था जिस पर बिहार के मुख्य सचिव अमीर सुबहानी ने गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई किये जाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को 10मई को ही निर्देश दिये थे।परंतु मुख्य सचिव का आदेश को सत प्रतिशत पालन देखने को मिल रहा है उन्होंने समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड समेत बिहार के समस्तीपुर दरभंगा मधुबनी मुजफ्फरपुर कटिहार सुपौल भोजपुर भागलपुर सारण शेखपुरा अरवल गया समेत कुल19 जिला में संचालित वैध औऱ अवैध अल्ट्रासाउंड की जांच करने का निर्देश दिये है जिसपर अन्य जिला के भांति समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में संचालित 5अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर दिया गया है इधर रोसड़ा में जांच शुरू किया गया तो सिंघिया प्रखण्ड में संचालित सभी अल्ट्रासाउंड वाले मसीन लेकर ताला लगा कर चम्पत हो गए है जबकि उस समय मे पी न्यूज़ पर खबर प्रकाशन किया गया था तो उस समय न्यू दरभंगा डिजिटल अल्ट्रासाउंड के संचालक अरुण महतो ने बड़े बड़े लंबी चौड़ी बाते बोलकर दावा कर रहे थे कि मेरा लाइसेंसी है ग्रामीण बैंक के पास लाइसेंसी नही है तथा अब सबके सब बंद कर मसीन भी निकालकर जांच केंद्र बंद कर गायब हो गए है।बताते चले कि ये लोग बिना DMRD,MD Radiology,DGO के ही आनन फानन में जांच किया करते थे सूत्रों से जानकारी मिल रही थी लिंग परीक्षण कर मोटी रकम उगाही करने का गोरखधंधा चला रहे थे ।पी न्यूज़ खबर पर जब मुख्य सचिव ने मामले की सत्यापन करवाये तो स्त्री लिंग अनुपात में काफी कमी पाया गया है उसी पर 19जिला में जांच करने का निर्देश दिया गया है