



*समस्तीपुर के मुक्तापुर में पच्चीस हजार का ईनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे*
संजय भारती
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिला के विभिन्न थाना की पुलिस के लिए सर दर्द बने पच्चीस हजार का ईनामी अपराधी अंकित कुमार उर्फ आरडीएक्स को पटना एसटीएफ जिला डीआईयू की टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी कर गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए डीएसपी 2 विजय महतो ने बताया कि अंकित कुमार उर्फ आरडीएक्स को पटना एसटीएफ और जिला डीआईयू की टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी मुक्तापुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी पर पच्चीस हजार रुपए का ईनाम घोषित था और यह जिला के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अंकित उर्फ आरडीएक्स के खिलाफ बैनी, कर्पूरीग्राम, मथुरापुर, वारिसनगर, मुसरीघरारी और सरायरंजन थाना में लुट, डकैती, जानलेवा हमला समेत अन्य मामले में मामला दर्ज है, जिसे पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश कर रही थी लेकिन वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। उन्होंने बताया कि पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से निर्देशित विशेष अभियान के तहत उसे गिरफ्तार किया गया है।